IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ हो सकती है यह बड़ी कार्रवाई, ईडी और सीबीआई भी जुटा रही जानकारियां

IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ हो सकती है यह बड़ी कार्रवाई, ईडी और सीबीआई भी जुटा रही जानकारियां

लखनऊ, अमृत विचार। चर्चित निलम्बित आईएएस अभिषेक प्रकाश के भ्रष्टाचार से संबंधित हाईप्रोफाइल मामले की जानकारियों को ईडी और सीबीआई भी इकट्ठा करने में जुटी हुई हैं। इससे अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उधर दूसरी तरफ इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ भी करप्शन के कागजाद जुटाने में लगी है।

निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के विरुद्ध जांच के दायरे में बढ़ोतरी हो रही है। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के साथ-साथ अब ईडी और सीबीआई भी उक्त मामले से संबंधित जानकारी जुटा रही हैं। सूत्रों पर भरोसा किया जाय तो मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की प्रबल संभावना है।

उधर दूसरी तरफ जेल भेजे गये बिचौलिये निकांत जैन का आफिस पुलिस ने सील कर दिया है। विजिलेन्स की टीम ने अभिषेक के नजदीकी निकांत जैन के आफिस की तलाशी लिया, इस दौरान टीम के हाथ कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी लगी हैं। इन फाइलों को लेकर गहन अध्यन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व गोमतीनगर थाने में आईएएस अभिषेक प्रकाश के अत्यन्त नजदीकी निकांत जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया था। आरोप है कि ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने वाली कंपनी से निकांत जैन ने पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दर्ज एफआईआर की प्रति लेकर ईडी उसका बारीकी से अध्यन करेगी।

यह भी पढ़ें:-पहले UP ‘बीमारू’ राज्य था, अब यह अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है... सीएम योगी ने जारी किया सरकार का 8 साल का रिपोर्ट कार्ड