हरदोई: बाल विवाह होने पर पुलिस ने लगाई रोक, ग्रामीणों ने की थी शिकायत

हरदोई: बाल विवाह होने पर पुलिस ने लगाई रोक, ग्रामीणों ने की थी शिकायत

हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी ग्राम पंचायत में बाल विवाह होने पर पुलिस ने रोक लगा दी। बाल विवाह तय होने की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने कोतवाली पिहानी में की थी। गांववालों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की शादी तय न करने की हिदायत पिता …

हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी ग्राम पंचायत में बाल विवाह होने पर पुलिस ने रोक लगा दी। बाल विवाह तय होने की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने कोतवाली पिहानी में की थी। गांववालों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की शादी तय न करने की हिदायत पिता को दी। ग्रामीणों की सूझबूझ से बाल विवाह होने से रुक गया। किशोरी के पिता ने कहा गांव के कुछ लोग रंजिशन‌ फसा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणी गांव निवासी सुनील अपनी 14 वर्षीय पुत्री राधा की शादी करने के लिए शाहजहांपुर, हरदोई अन्य जिलों में लड़के देख रहा था। शादी तय करने की सूचना गांव के लालाराम व अन्य लोगों को पता चली तो लालाराम ने बाल विवाह की सूचना पिहानी कोतवाली डीके सिंह को दी।

बाल विवाह को गंभीरता से कोतवाल डीके सिंह ने लिया। पुलिस बल भेजकर पिता सुनील और पुत्री राधा को कोतवाली में बुलवाया। कोतवाल डीके सिंह ने पिता सुनील की जमकर फटकार लगाई।

कोतवाल ने कहा कि राधा के बालिग हो जाने के बाद ही शादी तय करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि बाल विवाह, बचपन खत्‍म कर देता है। बाल विवाह बच्‍चों की शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और संरक्षण पर नकारात्‍मक प्रभाव डालता है।

बाल विवाह का सीधा असर न केवल लड़कियों पर, बल्कि उनके परिवार और समुदाय पर भी होता है। पुलिस ने किशोरी के पिता‌ सुनील से शपथ पत्र भरवाया कि बालिग होने से पहले वे बेटी की ब्याह नहीं करेंगे।

पढ़ें- काशीपुर: बाल विवाह अधिनियम एवं पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार