हरदोई: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
हरदोई। सांडी थानाक्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व बारात देखने के लिए घर से निकले सत्यम कश्यप नाम के एक युवक का शव नाले में पड़ा पाया गया था। मृतक सत्यम कश्यप के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी जिसके बाद से पुलिस लगातार घटना का खुलासा करने का प्रयास कर रही थी। 6 दिसम्बर …
हरदोई। सांडी थानाक्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व बारात देखने के लिए घर से निकले सत्यम कश्यप नाम के एक युवक का शव नाले में पड़ा पाया गया था। मृतक सत्यम कश्यप के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी जिसके बाद से पुलिस लगातार घटना का खुलासा करने का प्रयास कर रही थी। 6 दिसम्बर को पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लग गई जब सांडी पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सांडी निवासी धीरज उर्फ धीरू पुत्र सदाशिव सैनी, जीतू उर्फ रामसागर पुत्र रामशंकर सैनी व रानू सैनी उर्फ अमन पुत्र पप्पू सैनी नाम के तीन युवक आपस मे झगड़ा कर रहे थे कि तभी बारात देखने के लिए जा रहे सत्यम कश्यप को धक्का लग गया। वह सड़क पर गिर गया जिससे सत्यम के खून निकलने लगा। यह देखकर तीनों सत्यम कश्यप को उठाकर उसके घर ले जाने लगे लेकिन रास्ते मे सत्यम बेहोश हो गया।
पढ़ें-9 दिसंबर को बदली रहेगी लखनऊ के इन रूटों की यातायात व्यवस्था, देखें आसान रूट
सत्यम के बेहोश हो जाने पर तीनों डर गए और सोचने लगे कि वह फंस जाएंगे इसलिए तीनों ने मिलकर ईंट से सत्यम को पीटा और मफलर से सत्यम का गला घोंट दिया। सत्यम को जान से मारने के बाद उपरोक्त तीनों अभियुक्तों ने सत्यम के शव को बोरे में भरकर छिपाने के उद्देश्य से मुंशीगंज नाले में फेंक दिया और मौके से भाग गए।
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए सांडी थाने के साथ साथ क्राइम ब्रांच को भी सक्रिय किया था और आखिरकार पुलिस ने सत्यम कश्यप की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी करके घटना का खुलासा कर मामले का पटाक्षेप कर दिया।