नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त; झांसी-प्रयागराज, झांसी-बांदा मेमू, झांसी-मानिकपुर 31 मार्च को रद्द, कई के रूट भी बदलें
On

कानपुर, अमृत विचार। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर बेलाताल तथा कुलपहाड़ स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग तथा कट कनेक्शन कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त एवं कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ये जानकारी उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने दी।
ये ट्रेनें 31 मार्च को निरस्त
॰ गाड़ी संख्या 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज।
॰ गाड़ी संख्या 11802 प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी।
॰ गाड़ी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू ।
॰ गाड़ी संख्या 64614 बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू ।
॰ गाड़ी संख्या 64611 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर मेमूI
॰ गाड़ी संख्या 64612 मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू 01.04.2025 को रद्द रहेगी।
इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
॰ गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो 30.03.2025 को अपने निर्धारित रूट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नारला रोड-खजुराहो के रास्ते संचालित की जाएगी। इस दौरान सिंहपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर तथा निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
॰ गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर 31.03.2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई-नारला रोड- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाड़ी सिघपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर तथा निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
॰गाड़ी संख्या 12178 मथुरा-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस 31.03.2025 अपने निर्धारित रूट के स्थान पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- नारला रोड- खजुराहो- महोबा होकर संचालित की जाएगी। इस दौरान इस गाड़ी का बरुआ सागर, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर तथा कुलपहाड़ स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
गाड़ी संख्या 1217 हावड़ा-ग्वालियर चम्बल एक्सप्रेस 30.03.2025 को अपने निर्धारित रूट के स्थान पर महोबा - खजुराहो- नारला रोड-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाड़ी कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी तथा बरुआ सागर स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी।
इन गाड़ियों का समय बदला
गाड़ी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू 28.03.2025 से 30.03.2025 तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से 12:30 के स्थान पर 14:15 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो 28.03.2025 से 30.03.2025 तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से हरपालपुर स्टेशन के मध्य 60 मिनट विलंबित की जाएगी।