कानपुर के कॉर्डियोलॉजी में आठ मंजिला भवन के लिए मिली पहली किस्त; दिल के मरीजों को मिलेगी आईसीयू व प्राइवेट वार्ड की सुविधा 

42.53 करोड़ रुपये से बनेगा कॉर्डियोलॉजी परिसर में यह भवन 

कानपुर के कॉर्डियोलॉजी में आठ मंजिला भवन के लिए मिली पहली किस्त; दिल के मरीजों को मिलेगी आईसीयू व प्राइवेट वार्ड की सुविधा 

कानपुर, अमृत विचार। कॉर्डियोलॉजी संस्थान में आने वाले मरीजों को अब आईसीयू और प्राइवेट वार्ड के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि कॉर्डियोलॉजी परिसर में ग्राउंड के साथ आठ मंजिला नया अस्पताल बनेगा। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद शासन से भवन निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 56 हजार रुपये जारी किए गए हैं। 

रावतपुर स्थित एलपीएस कॉर्डियोलॉजी संस्थान में सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही, बल्कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, उतराखंड व बिहार समेत कई जगहों से दिल के मरीज आते हैं। इस वजह से यहां पर प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीजों की संख्या ओपीडी में हो जाती है। किसी-किसी दिन यह संख्या और बढ़ भी जाती है। इस वजह से संस्थान में ओपीडी और शाम दोनों समय संचालित की जाती है। 

कई बार मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से वार्डों में बेडों की कमी तक हो जाती है। कई मरीजों का इलाज डॉक्टरों को स्ट्रेचर में करना पड़ता है। इसे देखते हुए कॉर्डियोलॉजी संस्थान के प्रशासन ने परिसर में ही ग्राउंड फ्लोर के साथ आठ मंजिला नए अस्पताल का प्रस्ताव तैयार कर शासन के समक्ष रखा था, जिसको वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। कॉर्डियोलॉजी के निदेशक डॉ.राकेश वर्मा ने बताया कि निर्माण के लिए एजेंसी भी नामित हो गई है। 

शासन की ओर से पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 56 हजार रुपये जारी किए गए हैं। कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद नए अस्पताल का निर्माण शुरू कराया जाएगा। यह नया अस्पताल वर्तमान अस्पताल से अटैच रहेगा। आईसीयू और प्राइवेट वार्ड की समस्या भी खत्म होगी। कॉर्डियोलॉजी में प्राइवेट वार्ड बनने के बाद मरीजों को प्राइवेट अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। निदेशक के मुताबिक 260 बेड का प्राइवेट अस्पताल बनेगा। अभी संस्थान के पास सिर्फ दो बेड ही प्राइवेट हैं जबकि डिमांड अधिक रहती है। 

मरीजों को यह सुविधाएं  

- ग्राउंड फ्लोर पर होगा रिसेप्शन व बिलिंग काउंटर 
- पहली मंजिल में 30 बेड का बनेगा सर्जिकल आईसीयू 
- पहली मंजिल पर होगी मॉड्युलर आईसीयू की सुविधा
- दूसरी मंजिल पर मिलेगी मरीजों को जनरल वार्ड की सुविधा
- तीसरी मंजिल पर बनेंगे चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर 
- चौथी मंजिल पर मिलेगी प्राइवेट वार्डों की सुविधा

ये भी पढ़ें- Kanpur में अधिवक्ता की हत्या: दबंगों ने बैसाखी से सिर पर किया हमला, पीड़ित परिजन आरोपी के घर पहुंचे...हंगामा