शाहजहांपुर: विकास कार्यों की जांच में प्रधानपति से भिड़े ग्रामीण, समझाकर किया शांत

शाहजहांपुर, अमृत विचार: ग्रामीणों की शिकायत पर परौर की ग्रामसभा दहेलिया में विकास कार्य नहीं होने की शिकायत पर जांच करने पहुंची ब्लॉक अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे प्रधानपति और ग्रामीणों में नोकझोंक हो गई। जांच टीम और कुछ ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्यो में भेदभाव का आरोप लगाया है।
विकास कार्यों का सत्यापन करने पहुंची टीम में शामिल एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा दहेलिया के मजरा शिमरामंझा में विकास कार्य न के बराबर हुआ है। गांव की गलियां कीचड़ युक्त है और जगह-जगह टूटी हुई हैं। गांव में प्राइमरी की शिक्षा तक की व्यवस्था है, विद्यालय जर्जर हालत में है।
ग्रामीण ने बताया कि विद्यालय जाने वाले मार्ग पर जल भराव है, जिससे बच्चों को विद्यालय तक आवागमन में दिक्कत होती है। गांव के मुकेश कुमार, सुनील कुमार, परविंदर, शिवम सिंह, आदेश कुमार ने गांव में विकास कार्य न कराए जाने पर शिकायत की थी।
जिसके सत्यापन के लिए प्रधान, एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव मनोज कुमार आए थे। विकास कार्यो का निरीक्षण किए जाने के दौरान ग्रामीणों ने जांच टीम के सामने आरोप लगाया कि गांव में कोई विकास कार्य ठीक से नहीं कराया गया है। गांव की स्थिति काफी खराब है।
दहेलिया निवासी परविंदर सिंह गुर्जर का कहना है कि उनके गांव में अधिकारियों के साथ प्रधान पति आदर्श कुमार आए हुए थे, उन्होंने गांव में स्कूल के पास जलभराव की समस्या के बारे में बताया, साथ ही गांव में स्कूल के जर्जर भवन के बारे में अवगत कराया।
आरोप है कि इस पर प्रधान पति अभद्रता पर उतारू हो गए। वहीं आवेश कुमार ने आरोप लगाया कि प्रधानपति से जब स्कूल के जर्जर कमरा को सही करने की बात कही तो उन्होंने कमरा सही कराए जाने की बात कहने की बजाय झगड़ने की बात कहने लगे।
सूरजपाल सिंह का कहना है कि गांव में स्कूल जाने वाले रास्ते पर भारी जल भराव है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। विद्यालय का कमरा जर्जर है, जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है जिनको विभाग की तरफ ध्यान देना चाहिए।
ग्रामीणों से कोई विवाद की बात नहीं की है, भवन बनवाना शिक्षा विभाग का काम है। इस संबंध में विकासखंड स्तर पर अवगत करा दिया है। मेरा उत्तरदायित्व ग्राम सभा में विकास कार्य करना है, लोग मेरे ऊपर पार्टीगत द्वेषभाव से आरोप लगा रहे हैं- आदर्श कुमार मिश्रा, प्रधान पति
स्कूल की व्यवस्था देखना शिक्षा विभाग का कार्य है, फिलहाल जर्जर विद्यालय भवन की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी दी जाएगी और ग्राम विकास अधिकारी को भेज कर गांव में विकास कार्यों का सत्यापन कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी- नंद कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी, कलान
प्रधान पति आदर्श कुमार के साथ मैं और एडीओ पंचायत आकाश अवस्थी थे, इस तरह की कोई बात नहीं हुई है, केवल विकास कार्यों को लेकर ग्रामीण एवं प्रधान पति के साथ बहस जरूर हो गई, जिसको लोगों ने शांत करा दिया- मनोज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, 20 दिन में प्लेटफार्म तैयार करने का आदेश