गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण
गोरखपुर। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर पहुंचकर शाम चार बजे नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करने के साथ करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़ रुपये वाली 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। …
गोरखपुर। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर पहुंचकर शाम चार बजे नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करने के साथ करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़ रुपये वाली 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
नगर निगम के नवीन सदन भवन परिसर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री योगी अपने गुरुदेव की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। शाम को वह जीडीए सभागार में प्राधिकरण की तरफ से महायोजना-2031 की रुपरेखा का प्रस्तुतीकरण देखेंगे।
मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री रामगढ़ताल क्षेत्र में बने विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करेंगे। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वह 1008.54 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 276.56 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के अवसर पर सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले वह नया सवेरा का निरीक्षण करने के साथ ही रामगढ़ताल में बोटिंग भी कर सकते हैं।
यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़े अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश में प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक व अपर निदेशक स्तर के अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया है। तबादला होने के बाद अब राजधानी लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) और बलरामपुर अस्पताल को निदेशक मिल गए। स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव को बलरामपुर अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती के निदेशक डॉ. अरुण प्रकाश चतुर्वेदी को सिविल अस्पताल का निदेशक बनाया गया है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़े अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट