गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- विदेशी आकाओं के इशारे पर हमला…

गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- विदेशी आकाओं के इशारे पर हमला…

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी मुर्तजा यूपी एटीएस की गिरफ्त में है। इस मामले में फिलहाल मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ की जा रही है। मुर्तजा ने एटीएस को पूछताछ में बताया कि वह चाहता था कि देश में शरिया कानून लागू हो जाये। वहीं उसने गोरखनाथ मंदिर पर धारदार हथियार से हमला करने की …

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी मुर्तजा यूपी एटीएस की गिरफ्त में है। इस मामले में फिलहाल मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ की जा रही है। मुर्तजा ने एटीएस को पूछताछ में बताया कि वह चाहता था कि देश में शरिया कानून लागू हो जाये।

वहीं उसने गोरखनाथ मंदिर पर धारदार हथियार से हमला करने की वजह क्रूरता दिखाना बताया। उसने कहा कि उसकी मंशा यह भी थी कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला कर हाइप क्रिएट किया जाए ताकि लोगों के अंदर डर बैठ सके। ATS ने पूछताछ के आधार पर गोरखपुर से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ये सभी लोग कट्टरपंथी थे और इन्हें मुर्तजा की हर गतिविधि की जानकारी थी।

आपको बता दें कि मुर्तजा अब्बासी ने बताया कि केमिकल इंजीनियर होने के नाते उसे आसानी से बम बनाने की तमाम विधियां पता थी लेकिन हमले के दौरान उसने बम की जगह धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। दरअसल विदेश में बैठे आकाओं ने ही बम के बजाए बांके या चापड़ से हमला करने के निर्देश दिए थे।

बता दें, गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी के बाद 5 लोगों को हिरासत में लेने का सुझाव देने वाली रिपोर्टों को खारिज करते हुए, यूपी एटीएस ने स्पष्ट किया, ‘कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.’

पढ़ें- गाजियाबाद: दो महीने बाद एक दिन में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या ने पकड़ी रफ्तार