लखनऊ में वकीलों का प्रदर्शन आज, बदली रहेगी 22 प्रुमख मार्गों की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर जाने से बचें

लखनऊ में वकीलों का प्रदर्शन आज, बदली रहेगी 22 प्रुमख मार्गों की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर जाने से बचें

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में सोमवार को अधिवक्ताओं का प्रदर्शन होगा। इसे देखते हुए राजधानी के 22 प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह व्यवस्था सुबह सात बजे से शुरू होकर प्रदर्शन के समाप्त होने तक जारी रहेगी। यह जानकारी डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी की स्थिति में प्रतिबंधित मार्ग पर एंबुलेंस, दमकल, स्कूली वाहन और शव वाहन को जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए यातायात कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर सूचना देनी होगी।

यहां रहेगी रोक
  1. आईटी चौराहे से हजरतगंज की ओर ।
  2. हनुमान सेतु से हजरतगंज की ओर।
  3. पेपर मिल तिराहा से हजरतगंज की ओर।
  4. निशातगंज की तरफ से हजरतगंज की ओर।
  5. सहारागंज की ओर से हजरतगंज की ओर ।
  6. चौक की ओर से वाहन हजरतगंज की तरह ।
  7. डालीगंज पुल तिराहा से हजरतगंज की ओर ।
  8. कैसरबाग से हजरतगंज की ओर ।
  9. चारबाग से हजरतगंज की ओर ।
  10. 1090 चौराहा से हजरतगंज की तरफ ।
  11. लालबाग नॉवल्टी चौराहा से हजरतगंज की ओर ।
  12. पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज की तरफ ।
  13. अहिमामऊ अंडरपास चौराहे से रोडवेज बसें अर्जुनगंज बाजार की तरफ।
  14. बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर।
  15. डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की तरफ।
  16. रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर।
  17. संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नही जा सकेंगे।
  18. केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानसभा की ओर।
  19. गोमतीनगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर।
  20. सिकन्दरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की तरफ।
  21. परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की ओर।
  22. डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ।
यहां से जाएं
  1. वाहन निशातगंज, गोल मार्केट, पीएसी मुख्यालय तिराहा, नया सर्वोदय नगर पुल होकर ।
  2. यातायात हनुमान सेतु तिराहा से सुशीला स्मृतिका से पेपर मिल, संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम, 1090 चौराहा होकर।
  3. वाहन पेपर मिल तिराहा से आरआर बन्धा, संकल्प वाटिका बैकुण्ठ धाम, पीएनटी, बालू अड्डा से 1090 चौराहा होकर।
  4. वाहन सिकंदरबाग से दैनिक जागरण चौराहा/चिरैयाझील तिराहा होकर ।
  5. वाहन सप्रू मार्ग तिराहा से सिकंदरबाग होकर ।
  6. वाहन डालीगंज पुल तिराहा से इक्का तांगा स्टैण्ड, नदवा बन्धा रोड होते हुए आईटी चौराहा होकर ।
  7. वाहन क्लार्क अवध तिराहा से चिरैया झील, सिकंदरबाग होकर जाएंगे।
  8. कैसरबाग चौराहा से सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैया झील, सिकंदरबाग होकर ।
  9. रॉयल होटल तिराहा से सिसेण्डी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहा, लालबत्ती/ सुपरमार्केट तिराहा से कैसरबाग अशोकलाट चौराहा होकर ।
  10. वाहन बंदरियाबाग चौराहा से लालबत्ती चौराहा, एनेक्सी चौराहा, सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल या कैण्ट होकर ।
  11. वाहन लालबाग चौराहा से नूर मंजिल तिराहा, कैसरबाग अशोक लाट चौराहा, सुभाष चौराहा होकर ।
  12. वाहन डीएसओ चौराहा, सिसेण्डी तिराहा होकर ।
  13. बसें शहीद पथ होते हुए ।
  14. ये वाहन लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर ।
  15. ये वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर ।
  16. ये वाहन कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैण्ट होकर ।
  17. ये वाहन बैकुंठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर ।
  18. ये वाहन लोको चौराहा, कैण्ट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर ।
  19. ये वाहन बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुये तथा 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर।
  20. ये वाहन सिकन्दरबाग चौराहे से वाईएमसीए चौराहा, बालू अड्डा, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होकर ।
  21. ये वाहन कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग चौराहा, वाईएमसीए चौराहा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा होते हुये गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर ।
  22. ये वाहन हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर ।
  23. सीडीआरआई तिराहा व आस-पास धरना-प्रदर्शन की स्थिति में क्लार्क अवध तिराहा-मोती महल तिराहा से होकर स्टेडियम तिराहा से परिवर्तन चौक से कैसरबाग होकर एवं चौक की तरफ डालीगंज पुल तिराहा से नदवा बंधा होकर जाने की अनुमति होगी।
यह रूट प्रतिबंधित
  • चिरैयाझील से केडी सिंह स्टेडियम तिराहा और चिरैया झील तिराहा से हिन्दी संस्थान तिराहा पर वाहन बंद।
  • डीएसओ चौराहा/कैपिटल तिराहे/सप्रू मार्ग तिराहा/श्रीराम टावर तिराहा/नवल किशोर रोड तिराहा से हजरतगंज की ओर वाहन पर रोक।

 

ताजा समाचार