गोंडा: पूर्व प्रधान पर यौन शोषण के लगे आरोप, FIR दर्ज

गोंडा। उत्तर प्रदेश मे गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर डीएनए टेस्ट कराये जाने के आदेश दिये गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मनकापुर तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक महिला ने देवरिया गांव …

गोंडा। उत्तर प्रदेश मे गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर डीएनए टेस्ट कराये जाने के आदेश दिये गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मनकापुर तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक महिला ने देवरिया गांव के पूर्व प्रधान रामनिवास पर कई बार यौन शोषण करने की शिकायत की।

महिला ने यह भी बताया कि इस अनैतिक संबंध से जन्मे बालक को पूर्व प्रधान अपनी संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहा है। इस सिलसिले में पीड़िता की शिकायत पर मौके पर मौजूद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने पुलिस को मामला दर्ज कर आरोपी व बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिये हैं।

पढ़ें: बरेली: मामा-भांजे को बंधक बनाकर डाली डकैती, जेवर लूटने के बाद जेब से कुछ नहीं मिला तो जमकर की धुनाई, पुलिस ने चोरी में दर्ज किया मुकदमा

भाजपा नेता की गाड़ी से कैश सहित तीन जगहों से हुई लाखों की चोरी

महमूदाबाद इलाके में चोरों ने जहां एक भाजपा नेता की गाड़ी से सवा लाख कैश पार कर दिया, वहीं सिधौली व अटरिया इलाके में कई स्थानों से करीब ढाई लाख का माल पार कर दिया। तीनों घटनाओं से पुलिस को अवगत करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक महमूदाबाद कोतवाली व नगर के शेरापुर वार्ड निवासी मृगांक वर्मा पुत्र अनिल कुमार ने महमूदाबाबद कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि वह 1 दिसंबर की रात एक शादी समारोह में शामिल होने सोसा गांव गया था। देर रात कार्यक्रम स्थल पर बनी वाहनों की पार्किंग में खड़ी मृगांक वर्मा की बलेरो कार से शीशा तोड़कर बदमाशों ने एक लाख 21 हजार रुपए पार कर दिए।