दिल्ली कोर्ट में हुई गोलीबारी तो बरेली कोर्ट के खंगाले गए सीसीटीवी

दिल्ली कोर्ट में हुई गोलीबारी तो बरेली कोर्ट के खंगाले गए सीसीटीवी

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को दिल्ली की रोहिणी अदालत में जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो गए। इस घटना क्रम के बाद बरेली में पुलिस चौकन्नी हो गई और जिला न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को …

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को दिल्ली की रोहिणी अदालत में जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो गए। इस घटना क्रम के बाद बरेली में पुलिस चौकन्नी हो गई और जिला न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त को कर दिया। शनिवार को खुद एसपी सिटी रविंद्र कुमार जनपद न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया था। टीम को सर्तकता के साथ रहने के निर्देश दिए।

सीसीटीवी खंगाले, संदिग्ध की तलाशी के आदेश
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई देता है। तो उसे किसी भी हालत में कोर्ट के अंदर नहीं जाने दिया जाए। पहले उसकी पूरी तरह से जांच-पड़ताल की जाए। इसके बाद ही अनुमति दी जाए। इसी के साथ कोर्ट में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। देखा गया कि कहीं कोई सीसीटीवी कैमरा बंद तो नहीं।

दिल्ली में जज के सामने ही गैंगस्टर की कर दी थी हत्या
कई मामलों में बांछित गैंगस्टर गोगी को पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था। इसी बीच दो बदमाशों ने वकील के वेश में कोर्ट में प्रवेश किया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गैंगस्टर मारा गया। इसी बीच पुलिस की जबावी गोलीबारी में वो दो बदमाश भी ढेर हो गए।

यह भी पढ़े-

संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को किया भारत बंद का आह्वान, कांग्रेस देगी समर्थन