फर्रुखाबाद: आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों के भंडारण पर डीएम ने लगाई रोक

फर्रुखाबाद: आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों के भंडारण पर डीएम ने लगाई रोक

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। दीपावली पर पटाखों से सुरक्षा मे लिए डीएम ने आबादी वाले क्षेत्रों में भंडारण पर रोक लगा दी है। भंडारण करने वालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी एसडीएम और सीओ को दी है। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। …

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। दीपावली पर पटाखों से सुरक्षा मे लिए डीएम ने आबादी वाले क्षेत्रों में भंडारण पर रोक लगा दी है। भंडारण करने वालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी एसडीएम और सीओ को दी है।

सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें डीएम ने एसडीएम व सीओ आतिशबाजी लगने वाले स्थानों एवं भंडारण स्थलों का निरीक्षण करेंगे। आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों का भंडारण नहीं होना चाहिए। अस्थाई दुकानों के लिए जो जगह चिह्नित की जाए, वहां सभी दुकाने लगने पर सभी मानकों को दुकानदार से पूरा कराया जाए। जिले में पटाखों का अवैध भंडारण कहीं भी नहीं होना चाहिए। अस्थाई और स्थाई आतिशबाजी विक्रेताओं को विस्फोटक बचाव नियमों की जानकारी दी जाए, ताकि वह अपने कर्मचारियों को नियमों की जानकारी दे सके।

ये भी पढ़ें-ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले को मिले तीन रजत व दो कांस्य पदक