पूर्वोत्तर रेलवे की फर्रुखाबाद से गुजरने वाली आठ एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त

फर्रुखाबाद। रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के इज्जत नगर मंडल के फर्रुखाबाद जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की आठ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी हैं। मंडल रेल प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रेल प्रशासन ने, गोंडा जंक्शन स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण, प्री नॉन इंटरलॉकिंग …
फर्रुखाबाद। रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के इज्जत नगर मंडल के फर्रुखाबाद जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की आठ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
मंडल रेल प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रेल प्रशासन ने, गोंडा जंक्शन स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण, प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए, ब्लॉक लेने से, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के फर्रुखाबाद जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की आठ एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि छपरा, मथुरा के बीच फर्रुखाबाद होकर चलने वाली 22531 सुपर फास्ट ट्रेन 30 मई, एक ,तीन, छह एवं 8 जून को और मथुरा छपरा के मध्य फर्रुखाबाद होकर चलने वाली 22532 एक्सप्रेस ट्रेन 30 मई, 01, 03, 06, एवं 08 जून को निरस्त रहेगी।
बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर तक चलने वाली 05054 विशेष सप्ताहिक गाड़ी 28 मई एवं 4 जून को, फर्रुखाबाद होकर गुजरने वाली 05053 गोरखपुर बांद्रा विशेष सप्ताहिक गाड़ी 27 मई एवं 3 जून को निरस्त रहेगी।
इसी क्रम में हावड़ा से 7 जून को प्रस्थान करने वाली 13019 हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस ,काठगोदाम से 7 जून को प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा बांदा टर्मिनल से 22 व 29 मई एवं 5 जून को प्रस्थान करने वाली एवं फर्रुखाबाद होकर चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर तथा गोरखपुर से 24 मई, 31 मई व 7 जून को प्रस्थान करने वाली 22922 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।
पढ़ें- कुशीनगर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम