घोटाले के आरोपों के बीच अर्पिता मुखर्जी का दावा, पैसा मेरा नहीं, मेरी गैरमौजूदगी में रखा गया

घोटाले के आरोपों के बीच अर्पिता मुखर्जी का दावा, पैसा मेरा नहीं, मेरी गैरमौजूदगी में रखा गया

कोलकता। SSC भर्ती घोटाले में गिरफ्तार आरोपी अर्पिता मुखर्जी ने कहा, वह पैसा मेरा नहीं है। मेरी गैरमौजूदगी में पैसा वहां रखा गया था। पुलिस ने उनके कोलकाता स्थित आवास से करोड़ों की नकदी और आभूषण बरामद किए हैं। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने …

कोलकता। SSC भर्ती घोटाले में गिरफ्तार आरोपी अर्पिता मुखर्जी ने कहा, वह पैसा मेरा नहीं है। मेरी गैरमौजूदगी में पैसा वहां रखा गया था। पुलिस ने उनके कोलकाता स्थित आवास से करोड़ों की नकदी और आभूषण बरामद किए हैं।

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मेरे घर से जब्त किया गया पैसा मेरा नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि यह पैसा मेरी गौरमौजूदगी में वहां रखा गया था। दरअसल, कुछ दिन पहले अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करीब 50 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद हुए थे। इससे पहले पार्थ चटर्जी भी दावा कर चुके हैं कि पैसा उनका नहीं है।

ये भी पढ़ें : कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? घर पर हुई छापेमारी तो मिला करोड़ों का कैश और सोना !