योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गोरखपुर में दंगा भड़काने की थी साजिश, सपा नेता समेत तीन पर 25 हजार का इनाम घोषित

लखनऊ। योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दिन 25 मार्च को जहां योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम शपथ ले रही थी, वहीं गोरखपुर में दंगा फैलाने की साजिश की जा रही थी। इसका खुलासा गोरखपुर पुलिस की जांच में हुआ है। मामले के आरोपी सपा नेता मनुरोजन यादव, अरविंद यादव व नरसिंह के …
लखनऊ। योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दिन 25 मार्च को जहां योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम शपथ ले रही थी, वहीं गोरखपुर में दंगा फैलाने की साजिश की जा रही थी। इसका खुलासा गोरखपुर पुलिस की जांच में हुआ है। मामले के आरोपी सपा नेता मनुरोजन यादव, अरविंद यादव व नरसिंह के खिलाफ पुलिस ने पूर्व से 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। अब गोरखपुर एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है।
सैनिक की मौत को जानबूझकर बवाल में बदलने का किया गया था प्रयास
मिली जानकारी में पुलिस को जांच में पता चला है कि 25 मार्च को झंगहा क्षेत्र के राघव पट्टी पड़री के फैलहा टोला निवासी सेना के जवान धनंजय यादव की मौत के मामले को लेकर जानबूझ कर माहौल बिगाड़ने के लिए चौरीचौरा के भोपा बाजार में बवाल किया गया था। लगभग एक घंटे तक गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर रेलवे ट्रैक पर शव रखकर रेल आवागमन रोका गया था। पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। इस दौरान तोड़फोड़ व आगजनी करते हुए इस दंगा का रूप देने की साजिश थी। पर जिला प्रशासन व पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों का षडयंत्र फेल कर दिया।
25 मार्च के प्रकरण को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही तीनों आरोपियों को पकड़ा जाएगा। कई अज्ञात लोगों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है…डॉ, विपिन टाडा, एसएसपी, गोरखपुर।
यह भी पढ़ें:-बरेली में ‘पेट्रोल का शतक’…100 के पार पहुंचे दाम, जानें क्या बोली जनता?