CWG 2022 : निकहत जरीन ने पहले देश का बढ़ाया मान, फिर मां को खास अंदाज में किया बर्थडे विश…देखें VIDEO

बर्मिंघम। विश्व चैंपियन बॉक्सर निखत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। निखत जरीन ने वेल्स की हेलेन जोन्स को 5-0 से हराया है। इस जीत के साथ उनका मेडल तो पक्का हो गया है।क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के बाद उन्होंने कैमरे पर अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी …
बर्मिंघम। विश्व चैंपियन बॉक्सर निखत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। निखत जरीन ने वेल्स की हेलेन जोन्स को 5-0 से हराया है। इस जीत के साथ उनका मेडल तो पक्का हो गया है।क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के बाद उन्होंने कैमरे पर अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। देश को निखत से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों बॉक्सर को ब्रॉन्ज मेडल मिलता है, इसलिए उनका मेडल पक्का माना जा रहा है।
The beautiful thing by @nikhat_zareen after winning QF..
"Happy Birthday ammi, Allah aapko khush rakhe" ❤️? #B2022 #boxing #NikhatZareen #CommonwealthGames2022 #CWG2022 #TeamIndia @WeAreTeamIndia @Media_SAI pic.twitter.com/lqp4fVkhoX
— Sagar ?️ (@imperfect_ocean) August 3, 2022
निकहत जरीन ने मां से किया था जीत का वादा
क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद कैमरे पर निकहत जरीन ने कहा, ‘हैप्पी बर्थडे अम्मी, लव यू। निखत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मां से क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ मेडल का वादा किया है। देश की स्टार मुक्केबाज से पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : CWG 2022 : रोड्रिग्स ने कहा- मुझे हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना बनने की जरूरत नहीं, जेमिमा बनकर खुश हूं