लखीमपुर खीरी: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, दस घर जलकर राख 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

धौरहरा, अमृत विचार: धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव करौंहा में गुरुवार की दोपहर खाना बनाते समय उठी चूल्हे की चिंगारी से भीषण आग लग गई। शोर शराबा होने पर ग्रामीण कुछ समझ पाते, इससे पहले ही चल रहीं तेज हवा ने एक-एक कर दस घरों के चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। 

गुरुवार की दोपहर गांव करौंहा निवासी राजेंद्र प्रसाद के घर पर खाना बन रहा था। इसी बीच चूल्हे की चिंगारी से उनके घर के छप्पर से आग सुलग उठी। परिवार के लोग जब तक आग बुझाते। इसी बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन चल रही धूल भरी तेज हवा के आगे वह बेबस हो गए। पल भर में आग ने एक-एक कर दस घरों को अपने आगोश में ले लिया। 

आग का विकराल रूप देख कुछ ग्रामीण और उनके घरों की महिलाएं, बच्चे चीखते-चिल्लाते अपने घरों का सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुट गए। तमाम ग्रामीणों ने आसपास के घरों में पड़े छप्परों को गिराकर आग रोकने की कोशिश की। इसी बीच फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड के कर्मचारी जब तक आग पर काबू पाते। इससे पहले ही आग की चपेट में आने से पड़ोसी कपिल कुमार, रामधार, कन्हैया, कल्लू राम मिश्रा ,साबिर अली, इजाद अली ,आरिफ और राजेन्द्र कुमार सहित दस लोगों के घर जल गए। 

घरों में रखा अनाज, सहित बर्तन घरेलू सामान भी जल गया। हालांकि कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया। सूचना पर बीडीओ धौरहरा सुमित कुमार सिंह, तहसीलदार आदित्य विशाल मौके पर पहुंचे और अग्नि पीड़ित परिवारों अहेतुक सहायता देने की बात कही फौरी तौर पर लंच पैकेज और त्रिपाल देने के लिए लेखपाल को भेजा है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गोशाला में गड्ढों में सड़ रहे गोवंश के शव, जिम्मेदारों ने मिट्टी से पाटने की भी नहीं ली सुध

संबंधित समाचार