Kanpur: जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया निरीक्षण, बंदियों को अधिवक्ता सहायता के दिए निर्देश

Kanpur: जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया निरीक्षण, बंदियों को अधिवक्ता सहायता के दिए निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। त्रैमासिक निरीक्षण के तहत बुधवार जिला न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार की कैंटीन, महिला व पुरुष बैरक, कैदियों के पुनर्वास से संबंधित कामों व जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में दवा, साफ-सफाई का जायजा लेने के साथ कैदियों की जॉब वर्क के तहत बनाई चुनरी को भी देखा। बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता सहायता के लिए कारागार अधिकारियों को निर्देश दिया। 

कुछ बंदियों ने जिला न्यायाधीश से अनुरोध किया कि जमानत न्यायालय से स्वीकृत की जा चुकी है, मगर जमानती न्यायालय में दाखिल नहीं किए गए हैं। बंदियों ने जमानत की धनराशि कम कराने का आग्रह किया तो जिला न्यायाधीश ने निरीक्षण के समय मौजूद चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अखिलेश कुमार को जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। कहा कि जो बंदी जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर अपने मुकदमों का निस्तारण कराना चाहते हैं, उनके प्रार्थना पत्र संबंधित न्यायालय में प्रेषित किया जाए। उन्होंने आटा गूंथने वाली मशीन चालू करवाकर देखा। 

उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि कैदियों के स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाए। विशेष रूप से महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई मशीनें उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शुभी गुप्ता, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीषा, जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय, उपायुक्त उद्योग अंजनीश कुमार सिंह, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: यूपीसीडा और IIT के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बीच समझौता, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर की निगरानी में होगी मदद

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी