बहराइच: रामजी लाल सुमन के आवास हुई तोड़फोड़ के विरोध में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में किया जमकर प्रदर्शन, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बहराइच। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन के आवास पर हाल ही में किए गए हमले के विरोध में आज बहराइच में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन करणी सेना द्वारा सांसद के आवास पर घेराव कर तोड़फोड़ करने के विरोध में किया गया, जिसे सांसद के विवादास्पद बयान से जोड़ा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, सांसद राम जी लाल सुमन ने राणा सांगा पर एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद करणी सेना ने आगरा में उनके आवास का घेराव किया। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
सपा के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ और लोहिया वाहिनी के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया। वहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा, जिसमें उन्होंने सांसद के आवास पर हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस प्रकार की हिंसा लोकतंत्र के खिलाफ है और इसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सपा कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि वे अपने सांसद के साथ खड़े हैं और न्याय की मांग करेंगे।
