Jalaun: Instagram से हुआ प्रेम...प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़ कर काली मंदिर में कराई शादी
On

जालौन, अमृत विचार। जालौन में प्रेमिका से मिलने बैरई गांव गये प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। परिजनों ने उसकी काली मंदिर में शादी भी कराई। ग्राम अभैदेपुर निवासी लड़के के पिता ने घर न आने की नसीहत दी। बता दें कि, लड़का अहमदाबाद में नौकरी करता है। मामला कोतवाली कालपी पहुंचा।
इधर, लड़का-लड़की के बालिग होने के साक्ष्य व दोनों की सहमति होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। लड़का अहमदाबाद में नौकरी करता है। इंस्ट्राग्राम से दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम हो गया। जिले में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
नोट- यह खबर अपडेट की जा रही है...।