Kanpur: पुलिस सभागार में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन, बच्चों को संस्कारी व आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा

Kanpur: पुलिस सभागार में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन, बच्चों को संस्कारी व आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा

कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के आठ और कानपुर कमिश्नरेट के चार वर्ष पूरे होने पर पुलिस सभागार में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें महिला सुरक्षा और अधिकारों पर चर्चा की गई।

अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अमिता सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी में चर्चा की गई कि महिलाओं को अपने बच्चों को संस्कारी और आत्मनिर्भर बनाने के प्रेरित करना चाहिए। आर्थिक व सामाजिक रूप से शिक्षित व सशक्त बनाना आवश्यक है। माता-पिता को बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए और दोनों को समान शिक्षा देने की दिशा में कार्य करना चाहिए। सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बच्चों को बचाने के लिए अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए। 

अभिभावकों को अपने बच्चों को अश्लील रील बनाने से रोकना चाहिए। माता-पिता को अपने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए ताकि वे बिना हिचकिचाहट अपने विचार साझा कर सकें। राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी समेत महिला सभासद, महिला ग्राम प्रधान, महिला डॉक्टर, महिला प्रधानाचार्य, महिला वकील, महिला सोशल वर्कर, महिला काउंसलर, घरेलू महिलाएं व महिला पुलिस अधिकारी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें- वैज्ञानिक-बिजनेसमैन बताकर रचाई शादी, फिर प्रताड़ना; कानपुर में पत्नी ने पति पर लगाए आरोप, बाेली- कूटरचित तरीके से तैयार किए गए शैक्षिक दस्तावेज

 

ताजा समाचार