Bank Holiday On Eid : इस दिन रहेगा बैंक बंद, जल्दी से निपटा लें अपना जरुरी काम 

Bank Holiday On Eid : इस दिन रहेगा बैंक बंद, जल्दी से निपटा लें अपना जरुरी काम 

अमृत विचार। ईद-उल-फितर का त्यौहार इस बार 31 मार्च को मनाया जा रहा है और इसी दिन फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का आखिरी कामकाजी यानि Last Working Day है। कई लोगों में इस बार ये उलझन है कि इस दिन बैंक खुला रहेगा या नहीं ? बैंक अपना Holiday जारी करता है तो अगर आपको भी बैंक से जुड़े काम करने है या सोच रहे है तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें।

इस बार ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। लेकिन हिमांचल और मिजोरम में ये सेवाएं जारी रहेगी। खास बात यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ये दिशा निर्देश जारी किये है कि सरकारी लेन-देन वाले एजेंसी बैंक खुले रहेंगे। 

दरअसल, 31 मार्च को आखिरी वित्तीय वर्ष होने की वजह से बैंकिंग सेक्टर से जरुरी काम को पूरा किया जाता हैं। सही तरीके से वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग करने के लिए RBI ने इस आदेश को जारी किया है कि इस दिन सरकारी लेन-देन वाले बैंक खुले रहेंगे। और इस दिन सभी सरकारी भुगतान, टैक्स और वित्तीय रिकॉर्ड बिना किसी देरी और गड़बड़ी के पूरा किये जा सके। 

इस दिन अगर आप बैंक जाने कि सोच रहे है तो पहले ही जान लीजिये कि कौन सी सेवाएं आपके लिए खुलेगी। 

-सरकारी टैक्स-इनकम टैक्स, GST,कस्टम ड्यूटी, एक्सरसाइज ड्यूटी का भुगतान आप इस दिन कर पाएंगे। 
-सरकारी योजनाओ से जुड़े भुगतान जैसे पेंशन, सब्सिडी इस दिन कर पाएंगे। 
-क्योकि ये आखिरी दिन है इसीलिए सैलरी, भत्ते और अन्य भुगतान कर पाएंगे।  
-सरकारी योजनाओ से जुड़े सार्वजानिक लेन-देन। 

अप्रैल में भी सेवाएं रहेगीं बाधित 

वहीं वित्तीय वर्ष के चलते 1 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे। लेकिन कुछ राज्य जैसे हिमांचल पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मेघालय और मिजोरम में बैंकिंग सेवाएं बंद नहीं होगी। ज्यादातर राज्यों में इस दिन बैंक बंद है तो अगर आपको जरुरी काम है तो यह देख लें कि इस दिन आपका बैंक खुला है की नहीं। वहीं 1 अप्रैल को क्लोजिंग के चलते बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित रहेगी। लेकिन सरकारी भुगतान वाले बैंक खुले होंगे। तो अगर आपको इस असुविधा से बचना है तो पहले ही अपना काम निपटा लें।  

ये भी पढ़े : bihar diwas 2025 : बिहार का ऐसा राजा, जिसे दहेज में मिले पडोसी देश