लखनऊ: सिल्वर अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 7 टू व्हीलर और 4 कारें जली, 6 लोग सुरक्षित निकाले गए

लखनऊ: सिल्वर अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 7 टू व्हीलर और 4 कारें जली, 6 लोग सुरक्षित निकाले गए

Fire Breaks out in Apartment's Parking :  राजधानी के हजरतगंज कोतवाली अंतर्गत लालबाग के सिल्वर ऑफ अपार्टमेंट की पार्किंग में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे आग लग गई। चंद मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। आग में जद में आने से सात दोपहिया और चार कारें जलकर नष्ट हो गई। वहीं, अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर फ्लैट नंबर 403 में धुएं के बीच बुजुर्ग महिला समेत छह लोग फंस गए। जिन्हें पुलिस की मदद से दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, घंटे भर की कशमकश के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

हजरतगंज एफएसओ रामकुमार रावत के मुताबिक, लालबाग के 10 जीसी बॉस मार्ग पर पांच मंजिला सिल्वर ऑफ अपार्टमेंट है। गुरुवार सुबह करीब 5:16 बजे कंट्रोल रूम में अपार्टमेंट की पार्किंग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद हजरतगंज फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गई। बताया कि अपार्टमेंट की पार्किंग में कई वाहन धू-धूकर जल रहे थे, आग की लपट देख वहां अफरा तफरी मच गई। कुछ ही क्षण में पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। जिससे अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घबरा कर शोर मचाने लगे। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। तभी जानकारी मिलती कि आपर्टमेंट के चौथे फ्लोर में फ्लैट नंबर 403 में कुछ लोग फंसे हुए है।

उसके बाद दमकमकर्मियों ने ब्रीदिंग ऑपरेटस की मदद से जीने के सहारे चौथे फ्लोर के फ्लैट नंबर 403 में पहुंचे, जहां पर धुएं से परेशान लोगों ने खिड़की और दरवाजे बंद कर दिए थे। एफएसओ ने बताया कि दमकमकर्मियों ने दरवाजा खुलवाते हुए फ्लैट में रहने वाली आलिया बेगम (82), अफसीन बानो (32), रफत (30), अब्बास (9) अदनान  (5) मुस्तफा (13) को धुएं से बचाते हुए जीने के सहारे सकुशल  बाहर निकाला गया। इस अग्निकांड में 11 वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें  07 टू व्हीलर और 04 कारें है। जबकि 10 वाहनों को बचा लिया गया कोई जनहानि नहीं हुई। प्रथम दृष्टया में पार्किंग में खड़ी स्कूटी में स्पार्किंग से आग लगी है।

यह भी पढ़ें:- सांगा पर संग्राम : लोकसभा में उठा राणा सांगा के अपमान का मुद्दा... जानिए क्या है पूरा मामला