Kanpur: यूपीसीडा और IIT के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बीच समझौता, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर की निगरानी में होगी मदद

Kanpur: यूपीसीडा और IIT के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बीच समझौता, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर की निगरानी में होगी मदद

कानपुर, अमृत विचार। उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर की निगरानी के कार्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी। इस कार्य के लिए यूपीसीडा ने आईआईटी कानपुर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते पर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर महेश्वरी और एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निदेशक प्रोफेसर सच्चिदानंद त्रिपाठी ने हस्ताक्षर किए। 

प्रदेश में प्राधिकरण के पास 154 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र हैं। यहां एआई आधारित निगरानी और सुरक्षा तकनीक का उपयोग किया जाएगा। मशीन लर्निंग एल्गोरिदम के माध्यम से रीयल-टाइम डेटा का विश्लेषण करके संभावित खतरों की पहचान की जाएगी। इससे सुरक्षा मानक और अधिक मजबूत हो सकेंगे। आईओटी सेंसर और एआई विश्लेषण के माध्यम से उपकरणों की सेहत और पर्यावरणीय स्थितियों की निगरानी हो सकेगी। डेटा का विश्लेषण एआई सिस्टम से होगा। मशीन लर्निंग मॉडल्स के माध्यम से यूपीसीडा को संसाधनों के उचित आवंटन, परिचालन सुधार और रणनीतिक योजना में सहायता मिलेगी। 

इस साझेदारी का उद्देश्य स्मार्ट औद्योगिक अधोसंरचना का निर्माण करना है, जिसमें उन्नत तकनीकों का उपयोग कर संसाधन प्रबंधन और पर्यावरणीय स्थिरता को सुनिश्चित किया जाएगा। संयुक्त कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम और पायलट प्रोजेक्ट्स के माध्यम से इस क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों की दक्षता बढ़ाई जाएगी। इस अवसर पर सीईओ, यूपीसीडा मयूर महेश्वरी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके हम उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों को अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और कुशल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पुलिस सभागार में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन, बच्चों को संस्कारी व आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा

 

ताजा समाचार