केरल में कांग्रेस और भाकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 25 लोग घायल

केरल में कांग्रेस और भाकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 25 लोग घायल

तिरुवनंतपुरम। केरल में अलाप्पुझा जिले के चारुमूड में कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों सहित 25 लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम कांग्रेस कार्यालय के सामने लगे ध्वजस्तंभों को नष्ट कर दिया, जिसके बाद …

तिरुवनंतपुरम। केरल में अलाप्पुझा जिले के चारुमूड में कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों सहित 25 लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम कांग्रेस कार्यालय के सामने लगे ध्वजस्तंभों को नष्ट कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाके में भाकपा के ध्वजस्तंभों को हटा दिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़पें शुरू हो गयीं।

बाद में, पुलिस को दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। बड़ी संख्या में एकत्र हुए दोनों पार्टी के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियां और पत्थर फेंके। पथराव की चपेट में आने से कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।

इसे भी पढ़ें-

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना, कहा- बिहार आज देश के बाकी राज्यों की तुलना में देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य