बरेली: डिवाइडर से टकराई कार, कई साधु घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली: डिवाइडर से टकराई कार, कई साधु घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज कस्बा मंदिर के महंत 6 से ज्यादा साधुओं के साथ इको कार से बरेली अलखनाथ के लिए आ रहे थे। तभी रामगंगा के पास अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सभी साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से …

बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज कस्बा मंदिर के महंत 6 से ज्यादा साधुओं के साथ इको कार से बरेली अलखनाथ के लिए आ रहे थे। तभी रामगंगा के पास अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सभी साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार चल रहा है।

थाना बिशारतगंज कस्बा मंदिर के महंत नंद गिरि ने बताया कि बुधवार सुबह बिशारतगंज अड्डे से टैक्सी गाड़ी से वो खुद और साथ ही पातीराम गिरि, पंकज गिरि समेत अन्य महंत अलखनाथ के लिए आ रहे थे। तभी रामगंगा के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। वहीं, चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

ये भी पढ़ें : बरेली: एडीजी के पास तक पहुंचा प्रमुख व पूर्व प्रमुख समर्थकों के बीच का विवाद