बाइक सवार बदमाशों ने घर के सामने खड़ी बाइक और स्कूटी में लगाई आग

बाइक सवार बदमाशों ने घर के सामने खड़ी बाइक और स्कूटी में लगाई आग

अमृत विचार, लखनऊ । पीजीआई कोतवाली में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घर के नीचे खड़ी बाइक और स्कूटी में आग लगा दी। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। हालांकि बदमाशों की यह करतूत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद गाड़ी मालिक ने पीजीआई …

अमृत विचार, लखनऊ । पीजीआई कोतवाली में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घर के नीचे खड़ी बाइक और स्कूटी में आग लगा दी। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। हालांकि बदमाशों की यह करतूत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद गाड़ी मालिक ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। रविवार देर रात यह वीडियो फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से ट्रेंड होने लगी।

आपको बता दें कि यह वीडियाे शुक्रवार देर रात पीजीआई थानाक्षेत्र के अन्तर्गत रायबरेली रोड का है। जहां एक मकान के नीचे बाइक और स्कूटी खड़ी हुई थी। वायरल वीडियो में बाइक सवार तीन बदमाश उतरे और बदमाशों ने बाइक की पेट्रोल टी से पेट्रोल निकाल कर बाइक और स्कूटी में आग लगा दी।

हालांकि यह घटना घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। जब मकान मालिक को इस बारे में पता चला तो उनसे फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार की देर रात करीब 12 बजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह वीडियो ट्रेंड होने लगा है। इस सम्बन्ध में पीजीआई कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पुलिस वीडियो आधार पर खुराफातियों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़े:- हरदोई: बाइक से टकराने के बाद बारातियों से भरी बस में लगी आग, एक की मौत