बिजनौर: वाहन की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

बिजनौर: वाहन की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

बिजनौर/रेहड़, अमृत विचार। काशीपुर-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। काशीपुर- हरिद्वार नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर शाम गांव अंगदपुर के पास 35 वर्षीय अज्ञात युवक …

बिजनौर/रेहड़, अमृत विचार। काशीपुर-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।

काशीपुर- हरिद्वार नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर शाम गांव अंगदपुर के पास 35 वर्षीय अज्ञात युवक को किसी वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।

थाना प्रभारी मनोज कुमार परमार मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक का सिर कुचले जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शिनाख्त न हो पाने की दशा में शव का अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख भड़के सीडीओ