BHU ने शुरू किया इंटर्नशिप प्रोग्राम, जानें आवेदन और चयन प्रक्रिया

BHU ने शुरू किया इंटर्नशिप प्रोग्राम, जानें आवेदन और चयन प्रक्रिया

अगर आप बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल बीएचयू ने देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर एक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है। इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने के बाद उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए …

अगर आप बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल बीएचयू ने देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर एक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है। इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने के बाद उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए पेशेवर परफॉर्मेंस देना है। बता दें कार्यक्रम को इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस, बीएचयू योजना के तहत डिजाइन किया गया है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप की अवधि एक साल है। इस कार्यक्रम में पांच विषयों (पुस्तकालय विज्ञान, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, दृश्य कला और प्रदर्शन कला) में 100 पदों को भरा जाएगा।

बता दें जिन छात्रों के पास किसी भी विषय में डिग्री है और किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है, वे भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। वहीं चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और उपलब्ध अवसरों के आधार पर इंटर्नशिप दी जाएगी। बीएचयू के वीसी प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कहा कि छात्रों के लिए नए अवसर होने चाहिए ताकि वे व्यावहारिक और पेशेवर अनुभव हासिल कर सकें, जिससे उन्हें अपने जीवन और करियर में उत्कृष्टता पाने में मदद मिलेगी। इस योजना का प्रबंधन अनुसंधान औद्योगिक परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है।

शैक्षणिक योग्यता
बता दें किसी भी विषय में डिग्री वाले छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। जिन लोगों को प्रस्तावित पांच विषयों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने विषयवार पात्रता मानदंड भी सूचीबद्ध किए हैं। उम्मीदवार के पास पुस्तकालय विज्ञान या कंप्यूटर अनुप्रयोगों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

वहीं उम्मीदवार के पास बीएड या एमएड की डिग्री होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार को शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री या राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए पदक के साथ किसी भी विषय में डिग्री होना चाहिए इसी तरह, उम्मीदवारों के पास विजुअल या परफॉर्मिंग आर्ट्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए या किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय इवेंट में मेडल जीता हो।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एक अनुशासन-स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। बीएचयू के कुलपति एक विश्वविद्यालय स्तर की समिति बनाएंगे जो शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार करेगी और सिफारिशें करेगी।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना: सरकारी नौकरियों, शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण बढ़कर 10 फीसदी हुआ