बरेली: जमीन पर पड़ा मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली,अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई।महिला के परिजनों ने उसकी ससुराल वालों पर हत्या का आरोप।लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या की सही बजह का पता चल सकेगा। ये भी पढ़ें:-बरेली: पूर्व मंत्री छत्रपाल के भतीजे व ब्लॉक …
बरेली,अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई।महिला के परिजनों ने उसकी ससुराल वालों पर हत्या का आरोप।लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या की सही बजह का पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें:-बरेली: पूर्व मंत्री छत्रपाल के भतीजे व ब्लॉक प्रमुख पति की कुर्क होगी संपत्ति, नोटिस चस्पा
थाना किला क्षेत्र रेलवे क्रॉसिंग की रहने वाली 24 वर्षीय शांति के भाई ने बताया कि 10 साल पहले किला थाना क्षेत्र के क्रॉसिंग के रहने वाला गौरव पुत्र विजय के साथ हिंदू रीति रिवाज शादी की थी। हैसियत के हिसाब से उन लोगों ने दान-दहेज दिया था। उसके बाद भी दहेज के लिए उसकी बहन को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था।
पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी शांति
गौरव गलत संगत में पड़ने के कारण आए।दिन उसको प्रताड़ित करने लगा। बुधवार की देर शाम गौरव ने सूचना दी की शांति की। मौत हो गई है। उन लोगों ने जाकर देखा तो। उसका शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मायके पक्ष का आरोप है कि गौरव का किसी महिला से अवैध संबंध था, जिसका विरोध करने करने पर उसकी हत्या कर दी। शांति के मायके पक्ष वालों ने घटना की शिकायत पर एसएसपी से की है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल