बरेली: चलती ट्रेन से उतरते समय युवक का कटा पैर, काफी देर तक खून से लथपथ ट्रैक पर ही पड़ा रहा

बरेली: चलती ट्रेन से उतरते समय युवक का कटा पैर, काफी देर तक खून से लथपथ ट्रैक पर ही पड़ा रहा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। आउटर पर चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में एक 25 वर्षीय युवक का पैर कट गया। काफी देर तक युवक ट्रैक पर ही खून से लथपथ पड़ा रहा। रात होने की वजह से किसी भी व्यक्ति की उस …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। आउटर पर चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में एक 25 वर्षीय युवक का पैर कट गया। काफी देर तक युवक ट्रैक पर ही खून से लथपथ पड़ा रहा। रात होने की वजह से किसी भी व्यक्ति की उस पर नजर नहीं पड़ी। पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन के यात्रियों ने जब ट्रैक पर पैर कटे हुए युवक को पड़ा देखा तो उन्होंने जंक्शन पर आरपीएफ जीआरपी को सूचना दी।

जल्दबाजी के चक्कर में उतरा आउटर पर
दरअसल, मूल रूप से कन्नोज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सेरन के रहने वाला 25 वषी्रय गोलू मुरादाबाद की ओर से एक ट्रेन से आ रहा था। बरेली जंक्शन पहुंचने से पहले ही वह जल्दबाजी में यार्ड की ओर आउटर पर चलती ट्रेन से उतरने लगा। बताया जा रहा है कि उतरते समय उसका पैर फिसल गया और दाहिना पैर पटरियों पर आ गया। जिसकी वजह से उसके पैर से ट्रेन के पहिए उतर गए और उसका पैर घुटने के पास से कट गया।

जब तक आरपीएफ-जीआरपी को सूचना मिली तक यात्री ही उठा लाए
बताया जा रहा है युवक काफी देर तक कटे पैर के साथ ट्रैक पर पड़ा रहा। पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन के यात्रियों ने जब उसे देखा तो आरपीएफ जीआरपी को सूचित किया। मगर जब तक जीआरपी आरपीएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंचती तब तक दूसरी ट्रेन के यात्री उसे उठाकर जंक्शन पर ले आए। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े-

बरेली: नाथ नगरी में गूंजा बम-बम भोले, शिव के दर्शन के लिए घंटो लाइनों में लगे भक्त