बरेली: वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 18 को होगा- अपर नगर आयुक्त

बरेली: वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 18 को होगा- अपर नगर आयुक्त

बरेली, अमृत विचार। अपर नगर आयुक्त/चुनाव प्रभारी नगर निगम सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर के द्वारा अब तक घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने के बाद अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन 31 अक्टूबर को जनसामान्य के लिए कर दिया गया, जिसके अन्तर्गत बूथ लेवल ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि वे …

बरेली, अमृत विचार। अपर नगर आयुक्त/चुनाव प्रभारी नगर निगम सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर के द्वारा अब तक घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने के बाद अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन 31 अक्टूबर को जनसामान्य के लिए कर दिया गया, जिसके अन्तर्गत बूथ लेवल ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि वे सभी बूथों पर अंतिम बूथों पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रह कर जनसामान्य को वोटर लिस्ट का अवलोकन कराएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्वच्छता में रामपुर बाग को मिला प्रथम स्थान, सफाई कर्मी हुए सम्मानित

इसके अलावा वोटर लिस्ट दावा/आपत्ति प्रस्तुत होने पर उन्हें प्राप्त करना सुनिश्चित करें। यह प्रक्रिया 7 नवम्बर, सायं 5 बजे तक की जानी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद प्राप्त दावा/आपत्तियों की स्थित जांच कर निर्णय के लिए सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सुपरवाइजर के माध्यम से निर्णय के लिए अग्रसारित करें। इसके बाद अंतिम रूप से निश्चित किए गए मतदाताओं की अलग- अलग सूची बनाकर 12 नवम्बर तक मुख्यालय पर जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

जिससे सूची की फीडिंग के बाद वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 18 नवंबर को किया जा सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ की कार्य प्रणालियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सुपरवाइजर एवं सेक्टर ऑफिसर निरंतर बूथों का निरीक्षण कर आख्या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायेगें।

यह भी पढ़ें- बरेली: विश्वविद्यालय ने तैयारियां की शुरू, 29 नवंबर को होगा दीक्षांत समारोह