बरेली: नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था बाइक, पकड़ा गया

मीरगंज,अमृत विचार । उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि वह मय फोर्स के संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। सिरौली चौराहे पर एक व्यक्ति बाइक से तहसील की तरफ से आ रहा था। पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगा तो उसे पकड़ लिया। चालान एप पर बाइक का नंबर चेक किया तो चेसिस …
मीरगंज,अमृत विचार । उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि वह मय फोर्स के संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। सिरौली चौराहे पर एक व्यक्ति बाइक से तहसील की तरफ से आ रहा था। पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगा तो उसे पकड़ लिया। चालान एप पर बाइक का नंबर चेक किया तो चेसिस नंबर व इंजन नंबर मिसमैच थे।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बबलू निवासी ग्राम जाम थाना मीरगंज बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह बाइक काफी समय पहले अलीगढ़ से चोरी करके लाया था। पहचान छिपाने के लिए गलत नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहा था।जिससे कोई उसको पकड़ ना पाए।
उप निरीक्षक अनिल कुमार के मुताबिक उक्त वाहन के स्वामी से बात की गई तो उसने बताया कि यह उसी की बाइक है जो काफी समय पहले चोरी हो गई थी।समय ना मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं करा पाया था। थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें-