बरेली: शोभायात्रा निकालकर मढ़ीनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक

बरेली: शोभायात्रा निकालकर मढ़ीनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को नाथ नगरी जलाभिषेक समिति की ओर से आयोजित विशाल रुद्राभिषेक के चौथे चरण में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मढ़ीनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया गया। शोभायात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर से साहू गोपी नाथ, सिकलापुर, रोडवेज, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, चौपुला रोड से होते हुए मढ़ीनाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान मां गंगा …

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को नाथ नगरी जलाभिषेक समिति की ओर से आयोजित विशाल रुद्राभिषेक के चौथे चरण में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मढ़ीनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया गया। शोभायात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर से साहू गोपी नाथ, सिकलापुर, रोडवेज, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, चौपुला रोड से होते हुए मढ़ीनाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी, पटवा कल्याण समिति, हिंदू समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

इससे पूर्व सेठ गिरधारी लाल मंदिर में गणेश पूजन व चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। शिवभक्त गंगाजली के साथ यात्रा में शामिल हुए। समिति के मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि पांचवें चरण में 25 जुलाई को बाबा तपेश्वर नाथ मंदिर पर विशाल सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। ब्रजवासी लाल, आशुतोष अग्रवाल, पंकज देवल, राधिका शर्मा, राम स्नेही, रितेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 107 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले, सीएमओ से निरस्त करने की गुहार