बरेली: 107 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले, सीएमओ से निरस्त करने की गुहार

बरेली: 107 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले, सीएमओ से निरस्त करने की गुहार

 बरेली, अमृत विचार। हाल ही में शासन की ओर से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं सीएमओ स्तर से भी अंतर जनपदीय कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। सोमवार को बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सीएमओ से मुलाकात कर तबादलों को …

 बरेली, अमृत विचार। हाल ही में शासन की ओर से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं सीएमओ स्तर से भी अंतर जनपदीय कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। सोमवार को बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सीएमओ से मुलाकात कर तबादलों को निरस्त करने की मांग की।

इस संबंध में सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि समूह घ के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि स्थानांतरण में कई ऐसे कर्मचारी हैं जिनका नियम विरुद्ध तबादला हो गया है। कर्मचारियों से लिखित मांगपत्र मांगा है। इसका अवलोकन करने के बाद कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: मीट की दुकान खोली तो निरस्त होगा लाइसेंस, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने जारी किया पत्र