बरेली: भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, जनता के लिए नई पहल, सीधे SSP से करें गोपनीय शिकायत, देखें Video

बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने भ्रष्टाचार रोकने को नई पहल की है। उन्होंने एफआईआर पंजीकरण, विवेचना, पुलिस के द्वारा किए जाने वाले सत्यापन, लाइसेंस एवं प्रमाण पत्र के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध धन की मांग करने पर गोपनीय रूप से हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर 7983881893 पर व्हाट्सएप …
बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने भ्रष्टाचार रोकने को नई पहल की है। उन्होंने एफआईआर पंजीकरण, विवेचना, पुलिस के द्वारा किए जाने वाले सत्यापन, लाइसेंस एवं प्रमाण पत्र के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध धन की मांग करने पर गोपनीय रूप से हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर 7983881893 पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से सूचना मांगी है। इसके साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिलाया है।
एसएसपी के हेल्पलाइन जारी करने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। बरेली के नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कुछ दिन पहले ही जिले के पुलिस महकमे की जिम्मेदारी संभाली है।
एसएसपी की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति मुकदमे से संबंधित विवेचना, सत्यापन रिपोर्ट, लाइसेंस और प्रमाण पत्र के नाम पर पुलिसकर्मी के अवैध धन (रिश्वत) की मांग करने पर हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर 7983881893 पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से शिकायत कर सकता है.इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। शिकायत करने वालों की पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिलाया है। बरेली पुलिस के ट्विटर पर हेल्पलाइन का मोबाइल नंबर भी ट्वीट किया गया है।
पुलिस भ्रष्टाचार की शिकायत हेतु @bareillypolice का हेल्पलाइन नम्बर जारी।#UttarPradesh #Bareilly @ssp_bareilly @Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly pic.twitter.com/brLXP8kFbL
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 12, 2022
ये भी पढ़ें : बरेली: अव्यवस्थाओं के पथ पर कांवड़ यात्रा, नाथनगरी में भोले के भक्तों की राह में रोड़े