बरेली: आरटीओ का सर्वर दो दिन से ठप, आवेदक हो रहे परेशान

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ में दो दिन से सर्वर नहीं चलने से आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 5 मिनट के काम में आधा घंटा लग रहा है। मुख्यालय में शिकायत किए जाने के बाद सर्वर ठीक कराने का काम शुरू करा दिया गया है। संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) का सर्वर दो दिन से …

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ में दो दिन से सर्वर नहीं चलने से आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 5 मिनट के काम में आधा घंटा लग रहा है। मुख्यालय में शिकायत किए जाने के बाद सर्वर ठीक कराने का काम शुरू करा दिया गया है। संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) का सर्वर दो दिन से ठप है। इससे न सिर्फ नए वाहनों का पंजीयन कार्य बंद है बल्कि लाइसेंस बनवाने, वाहन स्वामी का नाम बदलने का भी काम नहीं हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रधान डाकघर में मनाया गया सुकन्या समृद्धि महोत्सव, मुख्य अतिथि रहे उमेश गौतम

अफसरों का कहना है कि सर्वर नहीं चलने से दिक्कत होना स्वाभाविक है। जब सर्वर काम करने लगा तो अतिरिक्त ड्यूटी लगाकर काम पूरा कराएंगे। मंगलवार व बुधवार को सर्वर धीमा होने से परेशानी हुई। एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह ने बताया कि मुख्यालय से सर्वर में आई खामी को दूर करने के लिए इंजीनियर लगे हैं। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: नई पहल परियोजना के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन