बरेली: शिक्षा की अलख जगाने के लिए चलाया गया बैक टू स्कूल जागरूकता कार्यक्रम

बरेली, अमृत विचार। एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मनेहरा में बालिका शिक्षा बालिका सुरक्षा, बाल अधिकार, बाल श्रम आदि मुद्दों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रीति ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता के द्वारा लोगों को बाल श्रम अधिनियम और …

बरेली, अमृत विचार। एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मनेहरा में बालिका शिक्षा बालिका सुरक्षा, बाल अधिकार, बाल श्रम आदि मुद्दों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रीति ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता के द्वारा लोगों को बाल श्रम अधिनियम और बालिका शिक्षा के महत्त्व के साथ -साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर विस्तृत चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवाओं ने शहीद भगत सिंह की कुर्बानी याद कर जयंती पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन

कार्यक्रम में नया सवेरा के टेक्निकल रिसोर्स पर्सन जीशान ने लेबर कार्ड डिपार्टमेंट से जुड़ी योजनाओं, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, श्रम कल्याण परिषद की योजनाएं, ईश्रम पोर्टल पर पंजीयन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन, बाल श्रमिक विद्या योजना, महिला कल्याण विभाग की बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन योजना जैसी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही उनके द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह और उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अध्यापक लक्ष्मी देवी ने बच्चों के दाखिले को लेकर जोर दिया।

इसके साथ बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम, कला प्रतियोगिता, हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम फर्स्ट सेकंड पुरस्कार वितरण किया गया। प्रीति ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया और प्रोत्साहित किया।

एक्शन एड संस्था से प्रोजेक्ट लीड आमिर सर ने बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए एवं शिक्षा को जीवन में अहम बनाने के लिए बच्चों को सीख दी। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय का शिक्षक स्टाफ आदि उपस्थित रहे। जिसमें लोगों के द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी के दुष्परिणामों एवं बच्चों पर हो रही हिंसा, बच्चों का स्कूल में शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति, आउट ऑफ स्कूल बच्चे एवं दिव्यांग बच्चों के चिन्हीकरण को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में समुदाय के लोग और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रधान डाकघर में मनाया गया सुकन्या समृद्धि महोत्सव, मुख्य अतिथि रहे उमेश गौतम

 

 

ताजा समाचार