बरेली: प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुरू की तैयारी

बरेली: प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुरू की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अनेक इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में वायु और जल प्रदूषण की स्थिति दिन प्रति दिन गंभीर होती जा रही है। प्रदूषण की स्थिति पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर प्लास्टिक बैन की कवायद शुरू हो गई है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण …

बरेली, अमृत विचार। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अनेक इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में वायु और जल प्रदूषण की स्थिति दिन प्रति दिन गंभीर होती जा रही है। प्रदूषण की स्थिति पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर प्लास्टिक बैन की कवायद शुरू हो गई है।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस संबंध में नगर निगम सहित विभिन्न विभागों को पत्र भेज कर प्लास्टिक बैन कराने के लिए कहा है। विभाग की ओर भेजे पत्र के मुताबिक प्लास्टिक उत्पादन, भंडारण और बिक्री से जुडे़ सभी पक्षों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बोर्ड का यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है।

वहीं विभागी अधिकारियों ने प्लास्टिक के सामानों में कमी लाने के लिए रिसाइकिल कराने और उसी को रियूज कराने के लिए उद्योगों से एग्रीमेंट कराना शुरू कर दिया है। विभाग की कवायद पर जनपद में स्थापित अभी तक लगभग 8 उद्योगों से एग्रीमेंट करा लिया है। जो प्लास्टिक के बोतल या बैग में सामान बेचने के बाद उसको रिसाइकिल कर रियूज करेंगी।

इस संबंध में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम को भी प्लास्टिक बैन कराने के लिए पत्र लिखा गया है। साथ ही इस दिशा में उद्योगों से एग्रीमेंट कराने की प्रक्रिया चल रही है ताकि जो कंपनी अपने उत्पाद बाजार में बेच रही है, उसकी वजह से पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे 1259 परीक्षक