बरेली: बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे 1259 परीक्षक

बरेली: बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे 1259 परीक्षक

 बरेली, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस बार बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जनपद में तीन केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर मूल्यांकन के लिए उत्तरपुस्तिकाओं का आवंटन कर दिया गया है। केंद्रों पर प्रधान परीक्षक और परीक्षकों की तैनाती भी कर दी …

 बरेली, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस बार बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जनपद में तीन केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर मूल्यांकन के लिए उत्तरपुस्तिकाओं का आवंटन कर दिया गया है। केंद्रों पर प्रधान परीक्षक और परीक्षकों की तैनाती भी कर दी गई हैं। केंद्रों पर कुल 1259 परीक्षक और 165 प्रधान परीक्षक तैनात किए गए हैं।

राजकीय इंटर कॉलेज में 10 वीं और 12वीं की कुल 341715 उत्तर पुस्तिकाओं को आवंटित किया गया है। जबकि अभी तक 266601 उत्तर पुस्तिकाएं ही प्राप्त हुई हैं। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की 126396 उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित हैं और 112414 उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं।

एसवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 163374 आवंटित और 150190 उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हो गई हैं। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। मूल्यांकन से संबंधित आवश्यक निर्देश सभी को दे दिए गए हैं। किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: महज 12 घंटे से पहले ही फरीदपुर में दूसरे ट्रक में लगी आग, लाखों का माल खाक