बरेली: करीबी कातिल को तलाश करने पर उलझी पुलिस

बरेली: करीबी कातिल को तलाश करने पर उलझी पुलिस

बरेली,अमृत विचार। प्लाईवुड करोबारी संजीव गर्ग के हत्यारों को तलाश करने पर पुलिस उलझ गई है। उनके साथी व्यापारियों का कहना है कि कातिल कोई अपना ही है, लेकिन सबूत के अभाव में पुलिस खुलासे से दूर होती जा रही है। पुलिस को अब संजीव गर्ग के मोबाइल से रिकवरी का इंतजार है। पुलिस का …

बरेली,अमृत विचार। प्लाईवुड करोबारी संजीव गर्ग के हत्यारों को तलाश करने पर पुलिस उलझ गई है। उनके साथी व्यापारियों का कहना है कि कातिल कोई अपना ही है, लेकिन सबूत के अभाव में पुलिस खुलासे से दूर होती जा रही है। पुलिस को अब संजीव गर्ग के मोबाइल से रिकवरी का इंतजार है। पुलिस का मानना है कि कातिलों ने उनके मोबाइल से छेड़खानी कर कुछ डिलिट किया है।

प्रेमनगर के संजीव गर्ग की 20 जनवरी को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। उनका शव अगरास रोड पर कार में मिला था। हत्या कर उनके शव को बाद में कार में रखा गया था। फिर उसे हादसा दिखाने का प्रयास किया गया था। पुलिस को दो संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज मिली थी, लेकिन उनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

संजीव गर्ग के दोस्त और उनके साथ काम करने वाले व्यापारियों का कहना है उनकी हत्या के पीछे कोई करीबी है, लेकिन साक्ष्य न मिलने के कारण पुलिस उनतक नहीं पहुंच पा रही है। संजीव का मोबाइल फॉरेसिंक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि कातिलों ने उनके मोबाइल से कुछ डाटा डिलिट किया है। अब फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक मामला खुलासे से दूर ही नजर आ रहा है।

संजीव गर्ग के कातिलों को तलाश करने के लिए पुलिस की टीमें काम कर रही हैं। मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। बाकी अन्य पहलुओं पर भी काम किया जा रहा है।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी