बरेली: पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने बच्चे काे काटा, मासूम अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार। दुकान पर सामान लेने गए आठ साल के बच्चे पर पालतू कुत्तों ने हमला कर दिया। आस-पास के मौजूद लोगों ने उसे कुत्ते से बचाया और परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई । परिजनों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़ें:-बरेली: पति-पत्नी में …
बरेली, अमृत विचार। दुकान पर सामान लेने गए आठ साल के बच्चे पर पालतू कुत्तों ने हमला कर दिया। आस-पास के मौजूद लोगों ने उसे कुत्ते से बचाया और परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई । परिजनों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: पति-पत्नी में विवाद, पति ने खाया जहर, हालत बिगड़ी
थाना सीबीगंज के बंडिया में रहने वाले आसिफ की पत्नी रवीना ने बताया उसका 8 वर्षीय बेटा जुनैद कल देर रात में फारचून की दुकान से कुछ सामान लेने के लिए घर से गया था। तभी पड़ोस के रहने वाले युवक के कुत्तों ने अचानक से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इसकी जानकारी राहगीरों द्वारा उसे कुत्तों से बचाया गया।
राहगीरों ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी। मौके पर परिजनों ने उसे खून से लतपथ बेहोशी अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा आनन-फानन 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: चीनी मिलों के साथ कोल्हू भी चलने में पिछड़े, मुश्किल में किसान