बरेली: सैटेलाइट बस स्टैंड पर चला नगर निगम का अतिक्रमण अभियान, तोड़े गए अवैध निर्माण

बरेली: सैटेलाइट बस स्टैंड पर चला नगर निगम का अतिक्रमण अभियान, तोड़े गए अवैध निर्माण

बरेली, अमृत विचार। सैटेलाइट बस स्टैंड के निकट अवैध रूप से लगी सभी दुकानों पर आज नगर निगम का बुल्डोजर चला। नगर निगम ने दुकानदारों के अवैध तरीके से बनाये हुए सभी चबूतरे और टीन शेड को धवस्त कर दिया। दुकानदारों के इस अवैध कब्जे से सभी आने जाने वाली बसों को दिक्कत का सामना …

बरेली, अमृत विचार। सैटेलाइट बस स्टैंड के निकट अवैध रूप से लगी सभी दुकानों पर आज नगर निगम का बुल्डोजर चला। नगर निगम ने दुकानदारों के अवैध तरीके से बनाये हुए सभी चबूतरे और टीन शेड को धवस्त कर दिया। दुकानदारों के इस अवैध कब्जे से सभी आने जाने वाली बसों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान दुकानदारों का मजमा लग गया और रोड किनारे खड़े सभी ठेले वालों में भगदड़ मच गई। सभी ठेले वाले अपना सामान और ठेला लेकर इधर उधर निकल गए।

शहर भर में 10 दिन जारी रहेगा नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान
अतिक्रमण प्रभारी ने बताया की पूरे शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देख नगर आयुक्त बरेली ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। शहर के सभी भीड़ वाले इलाकों एवं बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए अब 10 दिन तक कहीं न कहीं टीम भेजी जाएगी और अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। बता दें कि अगर कोई अपना खोका या दुकान रोड किनारे अवैध रूप से जमाए बैठा मिलता है तो नगर निगम की टीम उसके खोके को गाड़ी में लादकर निगम के गोदाम में ले जाकर रख दे रही है या दुकानदारों ने अवैध रूप से निर्माण कार्य कर रखा है तो टीम उसे तुरंत ध्वस्त कर दे रही है। वहीं किसी भी दुकानदार को दुकान के बाहर सामान रखने की भी इजाजत नहीं है। यदि किसी का सामान दुकान के बाहर मिल रहा है तो उस पर चालान कर कार्रवाई की जा रही है और उसका माल जब्त कर लिया जा रहा है।

छोटे दुकानदारों ने लगाए अतिक्रमण को लेकर गंभीर आरोप
छोटे व्यपारियों और फड़ वालों का कहना है कि इस अतिक्रमण अभियान से सिर्फ हम ही लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। नगर निगम की टीम बड़े व्यपारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है और न ही उनके माल को जब्त करती है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम छोटे व्यपारियों का सारा सामान जब्त कर लेती है और उनकी दुकानों को भी नुकसान पहुंचाती है लेकिन बड़े दुकानदार पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप तोड़े जाने वाले मामले को लेकर जांच करने पहुंचा सपा का डेलिगेशन