बरेली: शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप तोड़े जाने वाले मामले को लेकर जांच करने पहुंचा सपा का डेलिगेशन

बरेली: शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप तोड़े जाने वाले मामले को लेकर जांच करने पहुंचा सपा का डेलिगेशन

बरेली, अमृत विचार। सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चले बुलडोजर के बाद सपा द्वारा गठित टीम जांच के लिए रामपुर रोड स्थित विधायक के पेट्रोल पंप पर पहुंची है। टीम में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा संजय लाठर ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला कहा कि विधायक के पेट्रोल पंप की एनओसी …

बरेली, अमृत विचार। सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चले बुलडोजर के बाद सपा द्वारा गठित टीम जांच के लिए रामपुर रोड स्थित विधायक के पेट्रोल पंप पर पहुंची है। टीम में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा संजय लाठर ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला कहा कि विधायक के पेट्रोल पंप की एनओसी होने के बाद भी सरकार ने अन्याय पूर्ण तरीके से सपा विधायक का पेट्रोल पंप चिन्हित कर उस पर बुलडोजर चलाया है।

उन्होंने कहा कि सपा द्वारा गठित कमेटी ने पंप के सभी कागजों की जांच की है जो कि सही है। आतंक फैलाने की नीयत व कार्यकर्ताओं के मन में भय पैदा करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार इस तरह के कृत्य कर रही है। आगे कहा कि कुछ किलोमीटर दूरी पर फतेहगंज पश्चिमी में एक भाजपा नेता का पेट्रोल पंप बना है जिसमें तमाम अनियमितताएं होने के बावजूद वहाँ सिर्फ सीलिंग की कार्यवाही की गई। वहां बुलडोजर क्यों नहीं चला।

लाठर ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल सपा से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उन पर रंजिशन कार्रवाई कर रही है। हम इस मामले को पुरजोर तरीके से विधानसभा में भी उठाएंगे। संजय लाठर ने कहा कि हमने बरेली के जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को सर्किट हाउस में बुलाया था। बीडीए के बीसी किसी काम से बाहर है इस वजह से उनसे मुलाकात नहीं हुई।

साथ ही कहा कि उनसे पेट्रोल पंप गिराने का कारण पूछा जाएगा किसके आदेश पर पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया इस बात की जांच भी करेंगे। वही नेता प्रतिपक्ष सपा विधायक शहजिल इस्लाम के विवादित बयान के मामले में चुप्पी साध गए, बोले पेट्रोल पंप का व्यवसायिक मामला है। इस दौरान सपा के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, प्रमोद यादव, सुल्तान बेग, भगवत सरन गंगवार, वीरपाल सिंह, प्रवीण सिंह ऐरन, संजीव यादव, अशोक यादव समेत तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें- बरेली: 358 ग्राम अवैध स्मैक और नकद धनराशि के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

देहरादून: आठ डॉप्लर रडार, 195 सेंसर सहित एंबुलेंस और जेसीबी में लगाए जाएंगे जीपीएस
गोंडा: आग लगने से तीन घर जले, गृहस्थी समेत लाखों का नुकसान
Exclusive: उन्नाव में विश्वनाथ ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना में लगा दी पूरी कमाई...पत्नी सहित स्वयं भी हुए स्थापित
सपा को लगा बड़ा झटका: विधायक मनोज पांडेय हुए भाजपा में शामिल, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Exclusive: बंद होने के समय तकनीकी जांच होती तो अब तक चालू रहता गंगापुल...तीन साल से लाखों की आबादी जाम का झेल रही दंश
पीलीभीत: आइसक्रीम एजेंसी में लगी भीषण आग, 24 फ्रीजर, 18 ठेली समेत लाखों का नुकसान