बरेली: प्रबंधन के छात्रों ने उद्योगों में जाकर सीखे काम करने के तौर तरीके
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) के प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं का सोमवार को परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की वृंदावन बेवरेजेज और कोकोकोला प्लांट में औद्योगिक टूर हुआ। टूर पर जाने का यह उद्देश्य रहा कि छात्रों उद्योग से गैप न बने और वे जान सकें कि कैसे उद्योग में एक साथ मार्केटिंग, प्रोडक्शन, फाइनेंस, …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) के प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं का सोमवार को परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की वृंदावन बेवरेजेज और कोकोकोला प्लांट में औद्योगिक टूर हुआ। टूर पर जाने का यह उद्देश्य रहा कि छात्रों उद्योग से गैप न बने और वे जान सकें कि कैसे उद्योग में एक साथ मार्केटिंग, प्रोडक्शन, फाइनेंस, एचआर विभाग काम करते हैं।
जो छात्र क्लास में पढ़ते हैं उसे कैसे किसी उद्योग में प्रयोग करके किया जा सकता है। ये भी जाना की उद्योग में कौन से सेफ्टी फीचर्स के साथ काम किया जाता है । अंत में छात्र-छात्राओं ने प्रश्न किये जिनका निस्तारण वहां की सहायक प्रबंधक एचआर अंजलि गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने दिए। प्रबंधन विभाग से प्रो. तूलिका सक्सेना, डा. मंजुला सिंह, डा. नम्रता, डा. प्रियंका, वर्षा, नवनीत, बाला प्रताप सिंह, विशाल, आजाद व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़ें-
उम्मीद एक नया सवेरा NGO ने ग्रामीण बच्चों को निशुल्क अध्ययन सामग्री वितरित करने का लिया संकल्प