Lucknow News :  सर्राफ के सिर पर हथौड़ा मार 40 लाख के गहने और 1.30 लाख की नकदी लूटकर भागे बदमाश

Lucknow News :  सर्राफ के सिर पर हथौड़ा मार 40 लाख के गहने और 1.30 लाख की नकदी लूटकर भागे बदमाश

अमृत विचार, लखनऊ : बाजारखाला थानाक्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात बदमाशों ने एक ज्वैलरी शोरुम में घुसकर सर्राफ के सिर पर हथौड़ा मारकर सोने-चांदी के करीब 40 लाख रुपये के गहने व डेढ़ लाख की नकदी लूट ली । इसके बाद बदमाश सर्राफ को जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग निकले। सर्राफ से हुई लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। उसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

लखनऊ में लूट

 पुलिस उपायुक्त पश्चिम (DCP West) विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, बाजारखाला क्षेत्र के त्रिवेणी ज्वेलर्स के मालिक सुरेश अग्रवाल शनिवार रात अपने प्रतिष्ठान में बैठे थे। तभी कुछ अज्ञात बदमाश उनके प्रतिष्ठान में हथौड़ा लेकर घुस आए। लिखित शिकायत में सर्राफ ने बताया कि जब तक वह कुछ भी भांप पाते लेकिन तब तक बदमाशों ने उनके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। जिसके बाद बदमाश सर्राफ के प्रतिष्ठान से सोने-चांदी के आभूषण बटोरने लगे। शोर मचाने पर बदमाश सर्राफ को जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल  से भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित सर्राफ ने पुलिस कंट्रोल रूम पर लूट की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर सर्राफ को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद सर्राफ ने बाजारखाला थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्या ने बताया कि अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल से हथौड़ा बरामद किया है। प्रथम दृष्टया में यह मामला मारपीट की तरफ इशारा कर रहा है। फिलहाल, पुलिस लूट की घटना को संदिध मान रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इनके आधार पर पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजेगी।

सर्राफ का हुआ ऑपरेशन

बेटे नितिश ने बताया कि लहूलुहान अवस्था में पिता सुरेश अग्रवाल को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया था, लेकिन वहां पर कोई इलाज नहीं हो सकता। इनके बाद पिता को निजी अस्पताल में लेकर जाया गया। जहां उनका आपॅरेशन किया गया।इसके बाद बेटे ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। बेटे का आरोप है कि अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम उनकी पहचान करने में जुटी है। जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। 

सीसीटीवी फुटेज में दिखा एक संदिग्ध, 3 टीमों का गठन

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि सर्राफ के प्रतिष्ठान में एक भी कैमरा नहीं लगा था। लिहाजा, आसपास की दुकानों व घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें एक संदिग्ध दिखाई पड़ा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध सर्राफ की दुकान के भीतर गया। फिर किसी बात पर वह झगड़ने लगा। इसके बाद वह सर्राफ पर हमलाकर वहां से भाग निकला।  बताया कि तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : गंगा गोमती समेत 14 ट्रेनें रहेंगी निरस्त....आपकी असुविधा के लिए हमें खेद है