पीलीभीत के हरी ज्वैलर्स के जाल में फंसी बरेली की युवती, 15 लाख का सोना हड़पा

वर्ष 2020 में बरेली में झनकार ज्वैलर्स नाम से खोली थी फर्म, 2023 में कर दी बंद

पीलीभीत के हरी ज्वैलर्स के जाल में फंसी बरेली की युवती, 15 लाख का सोना हड़पा
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: पीलीभीत के हरी ज्वेलर्स के मालिक और उसके बेटे ने बरेली की युवती से 15 लाख रुपये का सोना ठग लिया। सोना वापस मांगने पर आरोपी ने नोटिस भेजकर मामले को दबाने की कोशिश की। युवती ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की। इसके बाद थाना किला पुलिस ने ज्वेलर्स और उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहल्ला खन्नू फूटा दरवाजा निवासी श्रुति खन्ना ने बताया कि पीलीभीत के हरीसरन अग्रवाल से उनके परिवार के पुराने संबंध थे। हरीसरन की हरी ज्वेलर्स नाम से पीलीभीत में एक फर्म है। उनके बेटे सिद्धार्थ उर्फ सीखू अग्रवाल ने वर्ष 2020 में बरेली में सिविल लाइंस में झनकार ज्वैलर्स नाम से एक फर्म खोली थी।

उन्होंने सिद्धार्थ को वर्ष 2020 में एक बार 506 ग्राम और दूसरी बार में 304 ग्राम सोना बिक्री के लिए दिया था। हिसाब करके सिद्धार्थ ने सोने की कीमत 34.50 लाख बताई और रसीद उनकी भाभी मोनिका खन्ना को दे दी। आरोपी ने तुरंत उनके परिजनों को 14 लाख रुपये दे दिए, जबकि बकाया रकम किस्तों में देने को कहा। इसके बाद वर्ष 2023 में अचानक सिद्धार्थ ने बरेली की फर्म बंद कर दी। वह लोग पीलीभीत में उनकी फर्म हरी ज्वेलर्स पर कई बार गए, तब सिद्धार्थ के पिता हरीसरन ने 19.20 लाख रुपये देने की बात करते हुए फैसला कर दिया और कहा कि रकम 19 महीने में किस्तों में देंगे।

चार महीने बाद भी नहीं दी रकम
श्रुति खन्ना ने बताया कि दिसंबर से मार्च 2023 तक चार किस्तों में हरीसरन और सिद्धार्थ ने उन्हें चार लाख रुपये दिए। इसके बाद रुपये देना भी बंद कर दिया। तीन महीने तक किस्तें नहीं मिली तब वह उनकी फर्म पर पहुंची तो उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने डराने के लिए फर्जी नोटिस भेजने शुरू कर दिए।

श्रुति ने बताया कि आरोपियों ने कई अन्य ग्राहकों से भी बड़ी ठगी की है। पुलिस से शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। तब मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। मुख्यमंत्री के आदेश पर किला पुलिस ने पीलीभीत के हरी ज्वैलर्स के मालिक हरीसन अग्रवाल और उनके बेटे सिद्धार्थ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: FCI में नौकरी दिलाने पर ठगी, युवक को 15 लाख रुपए की लगाई चपत