बरेली: मदरसा छात्रों के एक हाथ में किताब व दूसरे हाथ में हो लैपटॉप- डॉ. इफ्तिखार

बरेली: मदरसा छात्रों के एक हाथ में किताब व दूसरे हाथ में हो लैपटॉप- डॉ. इफ्तिखार

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने सोमवार को जिले में संचालित राज्य सरकार की ओर से अनुदानित मदरसों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह मदरसा जामिया नूरिया रजविया बाकरगंज पहुंचे। मदरसे के प्रधानाचार्य ने उनका स्वागत किया। यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने सोमवार को जिले में संचालित राज्य सरकार की ओर से अनुदानित मदरसों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह मदरसा जामिया नूरिया रजविया बाकरगंज पहुंचे। मदरसे के प्रधानाचार्य ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर AAP की तैयारी पूरी, बैठक में की संभावित प्रत्याशी की घोषणा

बोर्ड अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने के निर्देश दिये। इसके बाद वह मदरसा इशातुल उलूम सराय खाम, मदरसा अशफाकिया काजी टोला, मदरसा जामा-ए-मेहंदिया सेंथल भी गए और यहां पठन-पाठन का कार्य देखा। सेंथल में मदरसे के प्रधानाचार्य रियाज अस्करी ने बोर्ड अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने मदरसे में मौजूद शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की और समस्त कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने मदरसे के छात्रों से सोमवार को की गई पढ़ाई के बारे में भी सवाल जवाब किए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डी कुमार ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष ने सभी मदरसों के प्रधानाचार्यों को निर्देश भी जारी किए कि मदरसों में अध्ययनत छात्र/-छात्राओं को दीनी तालीम के साथ-साथ तकनीकी व आधुनिक शिक्षा दी जाएं। बोर्ड अध्यक्ष ने मदरसों के छात्र/छात्राओं के एक हाथ में किताब व एक हाथ में लैपटॉप’ का नारा भी दिया।

दरगाह आला हजरत पर की चादर पोशी
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने दरगाह आला हजरत पहुंचकर चादरपोशी की। साथ ही नबीर-ए-आला हजरत मौलाना तौसीफ मियां के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस मौके पर तौसीफ मियां के दामाद सैयद आमिर मियां भी मौजूद रहे। बोर्ड अध्यक्ष ने तौसीफ मियां से कई मुद्दों पर चर्चा की।

सैयाद आमिर मियां ने कहा कि मदरसों के सर्वे से मदरसों को राहत मिलेगी। बोर्ड अध्यक्ष ने भी आश्वासन दिया कि बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्य आने वाले दिनों में मुसलमानों के लिए बेहतर और मुसलमान बच्चों के लिए लाभदायक साबित होंगे। इस मौके पर मौलाना नवाजिश, मोहसिन अख्तर, शाहरोज, अरबाब व वक्फ बोर्ड के अधिकारी अमजद खान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली विभाग की टीम नहीं कर सकेगी मनमानी, अब ID कार्ड दिखा होगी चेकिंग

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा