बरेली: उद्योग लगाने के लिए मिलेगा ऋण

बरेली: उद्योग लगाने के लिए मिलेगा ऋण

बरेली, अमृत विचार। माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला कार्य में लगे कुम्हार/परम्परागत कारीगरों/उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है। आवेदक अपनी आवश्यकता के अनुरूप वर्कशेड / मशीन-उपकरण/भट्टी एवं कच्चे माल के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये तक की प्रोजेक्ट लागत के लिए आवेदन कर सकते हैं। …

बरेली, अमृत विचार। माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला कार्य में लगे कुम्हार/परम्परागत कारीगरों/उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है। आवेदक अपनी आवश्यकता के अनुरूप वर्कशेड / मशीन-उपकरण/भट्टी एवं कच्चे माल के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये तक की प्रोजेक्ट लागत के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जिसमें प्रोजेक्ट की कुल लागत की 95 प्रतिशत धनराशि ऋण के रूप में बैंक के द्वारा स्वीकृत की जायेगी तथा पांच प्रतिशत धनराशि आवेदक द्वारा स्वयं के अंशदान के रूप में लगायी जायेगी।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने बताया कि योजना के तहत माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियों खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद (प्रेशर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़ गिलास, कटोरी, अचार दानी, कप, प्लेट, डोंगे इत्यादि) भवन निर्माण सामग (फ्लोर टाईल्स, रूफ टाईल्स, लैट्रिन पैन पाईप वॉश बेसिन इत्यादि) के उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से आवेदकों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के लिए आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष हो तथा माटीकला/माटी शिल्पकला की किसी विधा के तहत प्रशिक्षण / प्रमाण पत्र प्राप्त हो /माटीकला की परम्परागत जानकारी हो । योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्तियों/युवकों/युवतियों के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 35 यू / 4ए रामपुर बाग, बरेली से प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।