बरेली: कुंडल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पकड़े न जाएं इसलिए चोरी की मोटरसाकिल करते थे इस्तेमाल

बरेली: कुंडल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पकड़े न जाएं इसलिए चोरी की मोटरसाकिल करते थे इस्तेमाल

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी इलाके में बीते सोमवार को एक कुंडल लूट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शहनवाज और मोईन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी पहले भी तमाम स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी इलाके में बीते सोमवार को एक कुंडल लूट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शहनवाज और मोईन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी पहले भी तमाम स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। इनके पास से पुलिस को अवैध असलहे भी बरादम हुए है। यह सभी घटनाएं चोरी की मोटरसाइकिल से ही करते है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

पहले मोटरसाइकिल चोरी की, दो दिन बाद घटना को दिया अंजाम
दरअसल, बारादरी के श्रीनगर इलाके में बदमाशों ने 11 अक्टूबर को एक महिला के कुंडल लूटे थे। मामले में महिला ने बारादरी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शहनवाज और मोईन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंनें बताया कि 8 अक्टूबर को उन्होंने किला थाने के पुलकाजी इलाके से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिससे उन्होंने बारादरी में कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया था।

दोनों आरोपी करते हैं स्मैक का नशा
पुलिस के मुताबिक दोनों शहनवाज किला थाने के मलूकपुर का रहने वाला है। जबकि मोईन बरादरी के दादकुंआ इलाके का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी स्मैक का नशा करते है। नशे की हालत में ही यह घटनाओं को अंजाम देते है। किला थाने में भी शहनवाज के खिलाफ तमाम मुकदमे दर्ज है। वहीं, बारादरी में मोईन के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज है।

यह भी पढ़े-

बरेली: घर में अकेली नाबालिग को देख दुष्कर्म की कोशिश, मुकदमा दर्ज